Sunday 19 July 2015

वाराणसी प्रेस क्लब: एक झलक


काशी पत्रकार संघ की कार्यकारिणी द्वारा वर्ष 1987 में लिए गये निर्णयानुसार ‘वाराणसी प्रेस क्लब’ का गठन किया गया। प्रेस क्लब की स्थापना और संचालन के लिए श्री जगत शर्मा को संयोजक नियुक्त किया गया। पराड़कर स्मृति भवन के बगल की छत पर प्रेस क्लब शुरू करने के निर्णय के बाद संयोजक ने चंद दिनों में ही प्रेस क्लब के गठन के लिए प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी और प्रेस क्लब के निर्माण का काम शुरू हो गया। इस बीच प्रेस क्लब की नियमित गतिविधियां ‘स्वीस काटेज’ में शुरू हुयीं। क्लब के लिए पक्के भवन के निर्माण के बाद विधिवत इसकी साज-सज्जा भी पूरी करायी गयी और फिर चुनाव हुआ। प्रेस क्लब के प्रथम अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार स्व॰ रामनारायण दादा व मंत्री श्री जगत शर्मा चुने गये। इसके बाद क्लब उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर बढ़ता रहा।
बाद के दिनों में वाराणसी प्रेस क्लब का अपना विशाल बहुद्देशीय सभागार बना और बाहर से आने वाले पत्रकार साथियों के ठहरने के लिए अतिथि कक्ष भी निर्मित हुए। क्लब परिसर में ही कैन्टीन की व्यवस्था की गयी। इसके अलावा कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र व जिम की भी सुविधा है।

No comments:

Post a Comment