Sunday 19 July 2015

सदस्यों को सूचनार्थ

साथियों,
    वाराणसी प्रेस क्लब की प्रबंध समिति की दिनांक 12 जुलाई, 2015 को हुई बैठक में तय हुआ है कि हम भी अपने पत्रकार परिवार (संघ एवं क्लब के सदस्यों के लिए ही मान्य) के मेघावी विद्यार्थियों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित कर न सिर्फ उनका हौसला बढ़ाये ताकि अन्य बच्चों को भी इससे प्रेरणा मिले। यह कार्यक्रम आगामी स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त, 2015) की शाम पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक समारोह के दौरान ही करने का निर्णय हुआ है। समिति ने तय किया है कि  वर्ष 2015 में सीबीएसई, आईसीएसई एवं यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के अलावा प्रतियोगी परीक्षा में सफल विद्यार्थियों में से शीर्षथ प्रथम तीन-तीन को सम्मानित किया जायेगा। यह तभी सम्भव है जब आपकी इसमें सार्थक सहभागिता होगी। यदि आपका पुत्र एवं पुत्री उपरोक्त विषयक परीक्षा में उत्तीर्ण हुये हैं तो उनके अंकपत्र/चयनपत्र की छायाप्रति दिनांक 25 जुलाई, 2015 तक पराड़कर स्मृति भवन में कार्यालय सहायक राजीव चैरसिया को कार्यालय अवधि (दोपहर 12 से 7 बजे शाम तक) में दे सकते हैं। शीर्षस्थ मेघावियों का निर्णय चयन समिति करेगी और वही अन्तिम रूप से मान्य होगा। 

जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
मंत्री

No comments:

Post a Comment